जनहित से जुडे मुद्दों को बजट सत्र में उठायेगी कांग्रेस

लखनऊ,प्रदेश में गांव, पंचायत, ग्रामीण, गरीबों और लचर होती कानून व व्यवस्था, आलू व गन्ना किसानों की समस्या और सरकारी कर्मचारियों सहित बेरोजगारी से जुड़े मुद्दों के साथ ही व्यापारी वर्ग से जुड़ी समस्याओं को कांग्रेस मजबूती के साथ बजट सत्र में विधानसभा में उठायेगी। यह ऐलान कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता अजय कुमार लल्लू ने किया। कांग्रेस नेता अजय कुमार ने मंगलवार को यहां जारी बयान में कहा कि आलू किसान को मुआवजा, आलू का न्यायोचित समर्थन मूल्य, शीत भण्डार गृहों में किसानों के उत्पाद के रखाव के लिए सरकारी किराया का निर्धारण, किसानों की बिजली बिल की माफी, किसानों की कर्जमाफी, भूमिहीन किसान मजदूरों का बीमा, लहसून किसानों की समस्या, नीलगाय व आवारा पशुओं से खेती की सुरक्षा, मिल्क प्रोसेसिंग डेरी यूनिट की स्थापना, पडरौना व कठकुईयां के गन्ना किसानों व मिल कर्मचारियों के वेतन की बकाया राषि का भुगतान व चालू कराना गन्ना किसानों की समस्या किसान हितों के लिए शामिल होगा। उन्होनें बताया कि प्रदेष में कानून व्यवस्था की लाचार स्थिति, बाराबंकी शराब कांड, पैरोल पर भगोड़े अपराधियों की पकड़, फर्जी मुठभेड़, गरीबों को विषेष कार्ड की सुविधा, एंटी भू-माफिया कानून से विस्थापित होने वाले भूमिहीन ग्रामीण परिवार, नगरीय क्षेत्रों में सार्वजनिक भूमि पर अतिक्रमण, गरीबों के लिए चिकित्सा सुविधा, इंसेफेलाइटिस, पंचायत कार्यालय भवनों का आधुनिकीकरण और पूर्वाचल तथा बंुंदेलखण्ड विकास के लिए विषेष पैकेज जैसे मुद्दे भी ग्रामीण क्षेत्रों व गरीबों के लिए उठाये जाएगें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *