छतरपुर,जिला अस्पताल में भर्ती किए गए एक कैदी की ग्वालियर में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के परिजनें ने हत्या का आरोप लगाते हुए पूरे मामले की मजिस्ट्रियल जांच की मांग की है। आक्रोशित परिजनें और उनके सहयोगियें ने प्रदर्शन कर कलेक्टर को इस संबंध में शिकायती आवेदन दिया है।
अपहरण, दुष्कर्म और लैंगिक अपराध से बालकें के संरक्षण अधिनियम की धाराआं के तहत 10 वर्ष की सजा भोग रहे हरदास पुत्र पकुआ उर्फ राजाराम कुशवाहा निवासी घेरापुरवा थाना महाराजपुर की 4 फरवरी को मेडिकल कॉलेज ग्वालियर में इलाज दौरान मौत हो गई। मृतक के पिता राजाराम कुशवाहा ने आधा सैकड़ा से अधिक लोगें के साथ कलेक्टर को आवेदन देते हुए जेल प्रशासन पर बेटे को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। जेल प्रशासन पर आरोप लगाया गया है कि जेल में बंद रहे उसके पुत्र हरदास को अमानवीय तरीके से बुरी तरह प्रताड़ित किया गया। उसे तबियत बिगड़ने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन स्थिति गंभीर होने के कारण उसे ग्वालियर मेडिकल कॉलेज 4 फरवरी को रिफर किया गया। मृतक के पिता का आरोप है कि उसके पुत्र की मौत जेल में दी गई यातनाआंð से हुई है इसलिए इसकी मजिस्ट्रियल जांच की जानी चाहिए।