एक दशक से फरार चल रहा नक्सली मोहन महतो गिरफ्तार

रांची,बोकारो जिले के कसमार थाना पुलिस ने करीब एक दशक से फरार चल रहे मोस्ट वांटेड नक्सली मोहन महतो उर्फ फिडिंग को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस नक्सली मोहन महतो को पिछले कई वर्षो से पुलिस को उसकी तलाश थी। उसके खिलाफ कसमार थाना क्षेत्र में कई नक्सली कांडो को अंजाम देने का आरोप है। आरोपी मोहन महतो कसमार थाना क्षेत्र अंतर्गत मुरहुलसूदी पंचायत के मुरहूल गांव का निवासी है। वहीं पुलिस के अनुसार कसमार व सीमावर्ती बंगाल के इलाके में वह बीते एक दशक से सक्रिय रहा है। इधर पुलिस ने लगातार कोशिशों के बाद पुरूलिया जिला के बरलंगा से उसकी गिरफ्तारी की है। बरलंगा चौक में उसके होने की गुप्त सूचना मिलने के बाद कसमार थाना प्रभारी मनोज कुमार महतो, एएसआई केएन पाठक, बरलंगा थाना प्रभारी संतोष कुमार गुप्ता ने पुलिस बल के साथ घेराबंदी की और उसे दबोचने में कामयाब रहे। मोहन महतो कसमार थाना कांड संख्या 04/2006 के तहत खैराचातर निवासी जमींदार सुधीरचंद्र राय के घर लूटपाट, कसमार थाना कांड संख्या 07/2006 में हिसीम पंचायत के डुमरकुदर में पुलिस के साथ मुठभेड़, कसमार थना कांड संख्या 02/2007 में सेवाती घाटी में सड़क निर्माण कार्य में लेवी वसूलने,कसमार थाना कांड संख्या 16/10 में मुरहुलसूदी पंचायत के चौडा में एक युवक की हत्या और कसमार थाना कांड संख्या 45/12 में सेवाती घाटी झरना के पास कसमार थाना क्षेत्र के बरईकला निवासी अयूब अंसारी से 50 हजार की लूट समेत अन्य कांडों में आरोपी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *