अटल पेंशन योजना को और आकर्षक बनाया जाएगा

लखनऊ,उत्तर प्रदेश में अटल पेंशन योजना को और अधिक लोकप्रिय और आकर्षक बनाने के लिए पेंशन निधि विनियामक और विकास प्राधिकरण (पी0एफ0आर0डी0ए0) द्वारा अटल पेंशन योजना सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने कहा कि अटल पेंशन योजना भारत के सभी नागरिकों, विशेषकर असंगठित क्षेत्र के उन लोगों के लिए है, जिनके पास कोई औपचारिक पेंशन की व्यवस्था नहीं है। उन्होंने कहा कि यह योजना कामगारों को उनकी सेवानिवृत्ति के लिए वैकल्पिक बचत के लिए प्रोत्साहित करती है।
अग्रवाल आज यहां क्लार्क अवध होटल में आयोजित अटल पेंशन योजना सम्मान कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे।वित्त मंत्री ने कहा कि जनहित में समाज की सबसे कमजोर इकाई तक पहुंचकर, उसे ऊपर उठाने के लिए यह योजना एक कड़ी का काम कर रही है। इसे रूट तक ले जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि यह योजना 18 से 40 वर्ष की आयु वर्ग के लिए है, लेकिन इसे और व्यावहारिक बनाते हुए 18 से 50 वर्ष तक किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि समाज के सबसे नीचे तबके का विकास हो, इसलिए अटल पंेशन योजना को और अधिक आकर्षक बनाया जाना चाहिए। अग्रवाल ने उत्कृष्ट कार्य कर रहे 18 बैंको को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित भी किया। उल्लेखनीय है कि भारत सरकार ने सभी भारतीय नागरिकों के लिए अटल पेंशन योजना शुरू की थी, विशेष कर असंगठित वर्ग एवं गरीब समाज के लिए। इस योजना के तहत गारण्टी कृत मासिक पेंशन न्यूनतम एक हजार रूपये से लेकर 5 हजार रूपये तक न्यूनतम गारंटी कृत मासिक पेंशन प्रदान की जाती है। अब तक 85 लाख ग्राहकों ने इस योजना से लाभ उठाया है, जिसमें से 12 लाख सदस्य उत्तर प्रदेश राज्य से हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *