LOC पर स्थित 84 स्कूल तीन दिन के लिए बंद,पाक गोलीबारी में चार सैनिक शहीद

श्रीनगर,पाक सेना द्वारा फायरिंग और छोटी मिसाइलों से किए गए हमले में सेना के 23 वर्षीय कैप्टन कपिल कुंडू समेत चार सैनिक शहीद हो गए। पाक ने बिना किसी उकसावे के किए हमले में एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइलों का भी इस्तेमाल किया। इंटी टैंक गाइडेड मिसाइलों का उपयोग बंकर उड़ाने में किया जाता है। पाकिस्तान के इस दुस्साहस के बाद भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की है, जिसमें पाक की चौकियों को बड़ा नुकसान हुआ है। भारतीय सेना के प्रवक्ता ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा, ‘भारतीय सैनिकों की शहादत बेकार नहीं जाएगी। बिना उकसावे के पाकिस्तानी सेना की ओर से फायरिंग का करारा जवाब दिया जाएगा।’
सेना के इस बयान से संकेत मिलता है कि आने वाले दिनों में पाक पर आक्रामक कार्रवाई की जा सकती है। सीमा पार से फायरिंग के मद्देनजर सेना ने बॉर्डर के इलाकों के 84 स्कूलों को तीन दिन के लिए बंद करा दिया है। राजौरी के डिप्टी कमिश्नर शाहिद इकबाल चौधरी ने कहा, ‘सुंदरबनी से लेकर मंजाकोट के बीच एलओसी से 5 किलोमीटर तक के दायरे में स्थित 84 स्कूलों को हमने 3 दिनों के लिए बंद करने का आदेश दिया है।’ राजौरी जिले के भिंबर गली सेक्टर में पाक की ओर से हुई फायरिंग में कुंडू के अलावा राइफलमैन रामअवतार, शुभम सिंह और हवलदार रोशन लाल शहीद हो गए थे।
बीते 40 दिनों में गुड़गांव के कैप्टन कुंडू पाकिस्तानी फायरिंग में शहीद होने वाले दूसरे सैन्य अफसर हैं। भिंबर गली सेक्टर के अलावा पाक ने सुंदरबनी इलाके में भी युद्ध विराम का उल्लंघन करते हुए फायरिंग की, जिसमें बीएसएफ का एक सब-इंस्पेक्टर घायल हो गया। सेना के अफसरों ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से बिना किसी उकसावे के ही रविवार की शाम को 3:30 बजे से फायरिंग की जा रही थी। कैप्टन समेत 4 भारतीय सैनिकों की शहादत पर सीएम महबूबा मुफ्ती ने दुख जताया है। महबूबा ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘राजौरी में एलओसी पर 4 सैनिकों के शहीद होने और 2 के घायल होने की खबर से दुख हुआ है। मेरी संवेदनाएं शहीदों के परिवारों के साथ हैं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *