22 साल में शहीद हुए कैप्टन कपिल कुंडु,,ग्वालियर के शहीद की पत्नी बोली- खून के बदले खून चाहिए

नई दिल्ली,22 साल के शहीद कैप्टन ने अपनी फेसबुक पर स्टेटस लिखा था-जिंदगी लंबी नहीं, बड़ी होनी चाहिए। पाकिस्तानी गोलीबारी में रविवार शाम शहीद चार सैनिकों में से एक कैप्टन कपिल कुंडू 23वें जन्मदिन से ठीक छह दिन पहले शहीद हुए हैं। राजौरी जिले में कैप्टन कपिल कुंडू के अलावा तीन अन्य सैनिक रामावतार, शुभम सिंह और रोशन लाल शहीद हो गए। रामावतार ग्वालियर के रहने थे। ग्वालियर में शहीद की पत्नी ने कहा- हमें खून के बदले खून चाहिए। वहीं, सोमवार को भारतीय सेना ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया। सेना ने पाकिस्तान के कई बंकर और चौकियां तबाह कर दीं। हरियाणा के पटौदी के रहने वाले कैप्टन 10 फरवरी को 23वां जन्मदिन मनाने के लिए घर का टिकट भी बुक कर चुके थे। कुंडू के दोस्त रामया थोलिया ने कहा कि कपिल की जिंदगी शुरू से ही संघर्षमय रही। 2012 में कुंडू के जन्मदिन वाले दिन ही उनके पिता की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। कपिल ने पोस्ट किया था, यदि आप चल नहीं कर सकते, तो दौडि़ए, यदि आप दौड़ नहीं कर सकते हैं, तो रेंगिए. लक्ष्य को प्राप्त करने तक नहीं रुकिए। कैप्टन के शहीद होने पर सोशल मीडिया पर कई लोगों ने श्रद्धांजलि दी है। कपिल के द्वारा हिंदी में लिखी एक कविता व्हाट्सऐप पर वायरल हो गई है।
तीन महीने पहले पिता बने थे राम अवतार
शहीदों में मध्य प्रदेश के ग्वालियर निवासी राइफलमैन राम अवतार भी शामिल हैं। राम अवतार तीन महीने पहले ही बेटी के पिता बने थे। ग्वालियर के पुराने छावनी के बरौआ गांव में रहने वाले 28 वर्षीय राम अवतार लोधी तीन साल पहले फौज में भर्ती हुए थे।

एक करोड़ की सम्मान राशि और माँ को आजीवन 5 हजार मासिक पेंशन
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देश की सीमा की रक्षा करते हुए शहीद हुए वीर सपूत राम अवतार सिंह लोधी की शहादत को ग्वालियर पहुँचकर नमन् किया। उन्होंने वायुसेना विमानतल महाराजपुरा पर शहीद की पार्थिव देह पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने घोषणा की कि प्रदेश सरकार शहीद राम अवतार की धर्मपत्नी को एक करोड़ रूपए की सम्मान राशि देगी, जो सेना द्वारा दिए जाने वाली राशि के अतिरिक्त होगी। साथ ही ग्वालियर में फ्लैट अथवा आवासीय प्लॉट भी मुहैया करवाया जायेगा ताकि शहीद राम अवतार के बेटा और बेटी की पढ़ाई बेहतर ढंग से हो सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीद राम अवतार की माताश्री को आजीवन 5 हजार रूपए प्रतिमाह पेंशन भी प्रदेश सरकार देगी। उन्होंने उपयुक्त स्थान पर शहीद राम अवतार की प्रतिमा स्थापित करने और किसी सार्वजनिक स्थल का नाम भी उनके नाम पर रखने की घोषणा की।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *