रेप केस में फंसे हेमंत कटारे की मुश्किलें बढ़ीं,छानबीन के लिए दिल्ली जा सकती है पुलिस पार्टी

भोपाल,ब्लेक मेलिंग के मामले में बंद छात्रा की शिकायत पर रेप का प्रकरण दर्ज होने के बाद कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। जेल में बंद छात्रा के पुलिस बयान दर्ज होने और मेडिकल के बाद हेमंत कटारे पर अब पुलिस शिकंजा कसने लगी है। बताया जा रहा है कि मामले में आगे की छानबीन में जुटी पुलिस टीम छात्रा और हेमंत कटारे की काल डिटेल खंगालने में जुटी है। जिससे काफी सवालों के जवाब उसे मिल सकते हैं। वहीं पुलिस टीम अब उन स्थानों की भी सर्चिंग करेगी। जिन स्थानों का छात्रा ने अपने बयानों में उल्लेख कर बताया है कि हेमंत कटारे ने इन स्थानों पर ले जाकर उसके साथ जबर्दस्ती की थी। सूत्रों के मुताबिक पुलिस टीम जल्द ही हेमंत कटारे के जिम सहित राजधानी के अन्य स्थानों पर छानबीन कर सुराग जुटायेगी। वहीं पुलिस पार्टी जल्द ही दिल्ली भी भेजा जा सकती है। गौरतलब है कि छात्रा ने अपने बयानों में यह भी आरोप लगाया है कि हेमंत कटारे उसे अपने साथ दिल्ली भी ले गये थे जहां उसे एक कमरे में बंद कर उसके साथ संबंध बनाये और बाहर जाते समय कमरे में बाहर से ताला डालकर जाते थे। सूत्रों के मुताबिक पुलिस टीम दिल्ली के इस कमरे पर भी छानबीन करने जायेगी। और वहां के चौकीदार या आसपास के लोगों से पूछताछ कर छात्रा के बयानों की पड़ताल करेगी। इसी बीच अंदरुनी सूत्रों के अनुसार छात्रा की शिकायत पर ताबड़तोड़ कार्यवाही देखते हुए विधायक हेमंत कटारे भूमिगत हो गये हैं। यह चर्चा भी जोरों पर है। छात्रा के कोर्ट में बयान होने पर पुलिस उनके ठिकानों पर दबिश देगी। वहीं हेमंत कटारे अपनी अग्रिम जमानत की कोशिशों में अभी से जुट गये हैं। इसी बीच पुलिस को उनके बयान दर्ज करना है। जिसे लेकर नोटिस दिये जाने के बाद भी वो बयान दर्ज कराने नहीं पहुंचे। महिला थाने में छात्रा की शिकायत पर शुक्रवार को विधायक कटारे के खिलाफ रेप का केस दर्ज कर लिया गया था। शनिवार को इस मामले में पुलिस ने अदालत में अर्जी लगाकर छात्रा के बयान लेने और उसका मेडिकल परीक्षण कराने की अनुमति चाही थी। परमिशन मिलते ही महिला थाना पुलिस टीम शनिवार शाम को सेंट्रल जेल पहुंची और करीब 2 घंटे तक छात्रा के बयान दर्ज किए। इसके बाद छात्रा को कड़ी सुरक्षा के साथ जेपी अस्पताल लाया गया,जहां उसका मेडिकल परीक्षण किया गया। पुलिस ने बताया कि मेडिकल में छात्रा के साथ दुष्कर्म होने की पुष्टि हो गई है। पुलिस अब छात्रा के अदालत में बयान कराने के लिए अर्जी लगाएगी। बताया जा रहा है कि जल्द ही कोर्ट में युवती के बयान दर्ज होने के बाद पुलिस टीम हेमंत कटारे की गिरफ्तारी के लिए उन पर शिकंजा कसेगी।

सीबीआई जांच की मांग, सीएम को सौंपा पत्र, मिला आश्वासन
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हेमंत कटारे के मामले की सीबीआई जांच का आश्वासन दिया है। मुख्यमंत्री ने ये आश्वासन नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल को रविवार सुबह मुलाकात के दौरान दिया। नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलकर मांग की कि हेमंत कटारे मामले की जांच सीबीआई से कराई जाए। नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने मुख्यमंत्री चौहान को एक पत्र भी सौंपा है, जिसमें उन्होंने इस मामले का राजनैतिक फायदा उठाने के आरोप लगाए हैं। नेता प्रतिपक्ष ने अपने पत्र पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्या यह सही नहीं है कि युवती ब्लैक मेलिंग के पैसे लेते हुए गिरफ्तार हुई और उसका साथी विक्रमजीत सिंह अभी तक फरार है । अजय सिंह ने ये भी सवाल उठाया कि क्या यह सही नहीं है कि युवती ने दो पेज का एक शपथ पत्र दिया जिसमें उसने कटारे को फंसाने की बात स्वीकारी साथ ही उसकी मां ने वीडियो के जरिए नहीं कहा कि विक्रमजीत सिंह ने उसकी बेटी को फसाया । नेता प्रतिपक्ष ने पत्र में आगे सवाल किया कि यदि कटारे ने दुष्कर्म किया था तो अदालत मीडिया के सामने युवती ने अपना पक्ष क्यों नहीं रखा, सप्ताह भर बाद उसका अचानक जेल अधीक्षक को पत्र लिखने की सलाह किसने दी और युवती न्यायिक अभिरक्षा में है। जेल विभाग ने पत्र लिखने पुलिस को भेजने से पहले कोर्ट को क्यों नहीं बताया। पत्र युवती का लिखा ही है या नहीं। पुलिस ने बिना जांच किए ही कटारे पर मामला दर्ज कर लिया। मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने नेता प्रतिपक्ष को पूरे मामले की जांच निष्पक्षता से कराने का आश्वासन दिया|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *