जमीन माफिया तालाबों को बंद कर रहा,7 दिन बाद भी नही हटी तालाब से मिट्टी

मुरैना/पोरसा, सिलावली पंचायत के ताल के पुरा गांव में सरकारी जमीन पर कब्जा तथा सरकारी तालाब में मिट्टी हजारों ट्रॉली डालकर तालाब बंद किया जा रहा था। शिकायत होने पर राजस्व अमला पहुंचा काम को रूकवाया गया। अंबाह एसडीएम ने 7 दिन में तालाब से मिट्टी हटाने का आदेश किया गया, लेकिन सरपंच ने अनसुना कर दिया।
तालाब बनाने पर सरकारी लाखों, करोडों रूपये का बजट पंचायतों में बाट रही है, लेकिन पोरसा जनपद क्षेत्र में अनोखा काम हो रहा है, यहां तालाब बंद करे जा रहे है। जब यह बात की जानकारी एसडीएम आर एस बाकना अंबाह को लगी तो 7 दिवस पूर्व नायब तहसीलदार तथा पुलिस बल को लेकर सिलावली गांव पहुंचे तत्काल नायब तहसीलदार जण्डेल सिंह तोमर को दिये निर्देश।
अतिक्रमण हटाओ अन्यथा धारा 40 में सरपंच को हटाओ
सात दिवस में तालाब से अतिक्रमण पुलिस बल लेकर सरपंच श्रीमती राजवती देवी हटवाऐ अगर 2 फरवरी तक नही हटा तो सरपंच के खिलाफ धारा 40 में कार्यवाही होगी, इसके बाद अंबाह एसडीएम ने सरपंच को नोटिस जारी कर दिया।
धारा 248 में दिए नोटिस नायब तहसीलदार ने
एसडीएम आर एस बाकना के आदेश पर नायब तहसीलदार जण्डेल सिंह तोमर ने सिलावली गांव के 3 लोगों के खिलाफ धारा 248 में नोटिस जारी कर 7 दिन का समय दिया गया था, वह 3 फरवरी को समय पूरा हो गया इस नोटिस में जबाव देना पडता है। जबाव सुनने के बाद पांच हजार का जुर्माना होगा तथा अतिक्रमण हटाया जावेगा। जिन लोगों ने अतिक्रमण किया है उनके खिलाफ कार्यवाही के लिये आदेश किये गये है।
इनका कहना है –
नायब तहसीलदार पुलिस बल लेकर अतिक्रमण हटवाऐ, अगर सरपंच सहयोग नही करते है तो उनके खिलाफ भी कार्यवाही होगी।
आर.एस.बाकना, एसडीएम अंबाह

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *