अब शो के जरिए जेनिफर करेंगी एंटरटेन

लॉस एजिलस,ऐक्शन-रोमांटिक फिल्मों के बाद हॉलिवुड ऐक्ट्रेस जेनिफर लॉरेंस ‘अनरिग्ड लाइव’ शो में टिग नोटारो और निकी ग्लेजर के साथ नजर आने वाली हैं। दरअसल यह टीवी शो राजनीति से प्रेरित बताया जा रहा है, जिसमें कॉमिडी व म्यूजिक भी भरपूर होगा। इस बारे में लोगों का कहना है कि इस शो के साथ ही न्यू ऑर्लियंस की तुलाने यूनिवर्सिटी में चल रहा तीन दिन का पॉलिटिकल समिट खत्म होगा। हालांकि ब्रॉडवे के ट्रिपटिक स्टूडियो की ओर से पेश किए जा रहे इस शो ‘अनरिग्ड लाइव’ में लॉरेंस, नोटारो और ग्लेजर के साथ ही न्यू ऑर्लियंस का बैंड ‘द प्रिजर्वेशन हॉल ऑल-स्टार्स’ और ओहियो की पूर्व सीनेटर निना टर्नर भी शामिल होंगी। यहां बता दें कि यह पेशकश तीन दिवसीय ‘अनरिग द सिस्टम समिट’ (2-4 फरवरी) का मेन प्रोग्राम रहेगा। इसके साथ ही अगर बात की जाए लॉरेंस के फिल्मी करियर की तो अभी पिछले महीने ही जेनिफर की फिल्म ‘रेड स्पैरो’ का ट्रेलर रिलीज हुआ है। इस थ्रिलर फिल्म में जेनिफर लीड रोल में नजर आ रही हैं। इस तरह ‘हंगर गेम्स’ में ऐक्शन दिखाने के बाद एक बार फिर जेनिफर खतरनाक स्टंट करती नजर आएंगी। यहां दिलचस्प बात है कि इस फिल्म का ट्रेलर जबरदस्त ढंग से वायरल हो रहा है। ऐसे कहा जा रहा है कि फिल्म ‘रेड स्पैरो’ जस्टिन हेथ के नॉवेल ‘रेड स्पैरो’ पर ही बेस्ड है। जिसे फेमस डायरेक्टर फ्रांसिस लॉरेंस ने डायरेक्ट किया है। इसके साथ ही फिल्म में जेनिफर के अलावा जोएल रिचर्डसन, मथियास शूनेर्ट्स, जेरेमी आयरन्स, मैरी लुईस पार्कर और शार्लट रैम्पलिंग अहम किरदार निभाते नजर आएंगे। यह फिल्म इसी साल मार्च में रिलीज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *