एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी,युवक घर भी नहीं पहुंच पाया और निकल गये 79 हजार

जबलपुर,गोसलपुर स्थित एसबीआई के एटीएम में खड़े दो अंजान लोगों ने एक युवक को पैसा निकालने में मदद करने के बहाने उसका एटीएम कार्ड ले लिया और पासवर्ड उसी से डलवाया और एक हजार रुपये निकालकर कार्ड उसे वापस कर दिया। युवक घर भी नहीं पहुंच पाया और उसके मोबाईल 20 हजार रुपये बुढ़ागर बस स्टेंड से निकाले जाने का मैसेज आया। फिर 19 हजार और 40 हजार रुपये निकाले जाने का मैसेज आया। इस तरह से 79 हजार रुपयों की धोखाधड़ी कर दी गई।
घटाना के संबंध में गोसलपुर पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बेला निवासी ३३ वर्षीय संजय कुमार पटेल के पिता जमुना प्रसाद का स्वास्थ्य खराब होने के कारण उनके एटीएम कार्ड का इस्तेमाल कर रहा था। कल दोपहर 3 बजे गोसलपुर बाजार सामान लेने गया था। उसके पास पैसे कम पड़ गये तो वह बस स्टैण्ड गोसलपुर मे एसबीआई एटीएम से पैसे निकालने गया। वह पैसे निकाल रहा था तभी दो अंजान व्यक्ति उसके पीछे आकर खडे हो गये, उसने 1 हजार रूपये निकालने की कोशिश की लेकिन पैसे नहीं निकले, तभी पास मे खडे व्यक्ति ने उसकी मदद करने के लिये उसका एटीएम कार्ड ले लिया एवं पैसे निकालने की कार्यवाही करते हुये पासवर्ड उससे डलवाया, तथा 1 हजार रूपये निकाल कर उसे एटीएम कार्ड वापस कर दिया। कार्ड एवं 1 हजार रूपये लेकर वह स्टेशन तिराहे पर आ गया तभी उसके मोबाईल में एकाउंट से 20 हजार रूपये एटीएम बुढागर बस स्टैण्ड से निकाले जाने का मैसिज आया, दुबारा 19 हजार का तथा तथा पुन: 40 हजार रूपये किसी चंद्रवति बाई के खाते मे ट्रांसफर होने की जानकारी मिली। वह तुरंत एसबीआई बैंक गया एवं पास बुक में इन्ट्री करवाई । एटीएम में मिले आज्ञात व्यक्ति ने पासवर्ड डालते समय उसका पासवर्ड देखकर याद कर लिया होगा एवं उसका एटीएम कार्ड बदलकर उसे दूसरा एटीएम कार्ड देकर उसके एकाउंट से 20 हजार फिर 19 हजार रूपये निकाले गये एवं 40 हजार रूपये टांसफर करते हुये धोखाधडी की है। रिपोर्ट पर धारा 420 के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मेंं लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *