उमरेड बिजली परियोजना को जल्द दी जाएगी मंजूरी

नागपुर,महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज कहा की उमरेड बिजली परियोजना की मंजूरी के संदर्भ में सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा,वह उमरेड में एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा विद्युत प्रकल्प के लिए आवश्यक प्रचुर मात्रा में कोयला तथा बिजली उत्पादन का खर्च कम होने के साथ साथ इस परिसर में करीब दस हजार लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। इसलिए भी इस योजना की आवश्यकता है।
कार्यक्रम के अध्यक्ष के रूप में राज्य के ऊर्जामंत्री तथा पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले थे । मुख्य अतिथि के रूप में सांसद कृपाल तुमाने, विकास महात्मे, विधायक सुधीर पारवे आदि उपस्थित थे।
उमरेड नगर परिषद की आधारभूत सुविधाओं के विकास के साथ-साथ जनता को मूलभूत सुविधाओं उपलब्ध कराने के पूर्व 10 करोड़ रुपये की निधि दी गई थी तथा और 165 करोड़ की निधि दी जाएगी, ऐसी घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में स्वच्छ शहरों का विकास किया जाना चाहिए। उमरेड को राज्य स्तर पर खुले में शौच से मुक्त शहर घोषित किया गया है । ऐसा कहते हुए उन्होंने शहर के प्रत्येक गरीब परिवार को घर देने के लिए प्रस्ताव तैयार करने को कहा । इसके लिए आवश्यक निधि दी जाएगी, ऐसा आश्वासन मुख्यमंत्री ने दिया ।
नागपुर नागरिक रेलवे के लिए निधि उपलब्ध करने की बात कहते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि नागपुर-उमरेड सीमेंट मार्ग के साथ सड़कों का जाल बिछाने को प्रधानता दी गई है । गोसेखुर्द परियोजना तीन वर्ष में पूर्ण करने के लिए आवश्यक निधि दी गई है और पुनर्वसन के लिए आवश्यक संपूर्ण निधि दी जाएगी परंतु आदर्श पुनर्वसन होना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *