GST कमिश्नर समेत नौ गिरफ्तार,हवाला के जरिए करते थे उगाही

कानपुर,सीबीआई ने शनिवार को जीएसटी कमिश्नर समेत नौ लोगों को रिश्वत के मामले में गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लोगों में जीएसटी कमिश्नर के अलावा कानपुर के तीन जीएसटी अधीक्षक और पांच अन्य लोग शामिल हैं। जीएसटी से जुड़ा अभी तक का यह अलग मामला है, जिसमें उच्च अधिकारी की गिरफ्तारी भी की गई है। सीबीआई के मुताबिक, इन जीएसटी अधिकारियों ने विभागीय कार्रवाई को रोकने के लिए कंपनियों से रिश्वत ली थी। रिश्वत का पैसा हवाला के जरिए व्यवस्थित रूप से मासिक या त्रैमासिक किश्त की तरह अधिकारियों को दिया जाता था। इस मामले में दर्ज एफआईआर के मुताबिक, 1986 बैच के एक आईआरएस अधिकारी संसार चंद अभी जीएसटी आयुक्त हैं। आरोप है कि वह केन्द्रीय उत्पाद शुल्क विभाग कानपुर में अपने अधिकार क्षेत्र से संबंधित मामलों में अवैध रूप से उगाही करने वाले एक व्यवस्थित और संगठित गिरोह का नेतृत्व कर रहे थे।
एफआईआर के मुताबिक, संसार चंद अपने सुपरिटेंडेंट अजय श्रीवास्तव, अमान शाह और आरएस चंदेल से समय-समय पर कई लोगों से आने वाले अवैध धन के बारे में अपडेट लिया करते थे। सीबीआई ने तीन कंपनियों शिशु सॉप एंड केमिकल्स प्राइवेट लिमिटेड, सर पान मसाला और मैसर्स रिमझिम इस्पात लिमिटेड की पहचान की है, जिनसे जीएसटी अधिकारियों ने विभाग से जुड़े मामलों में अवैध वसूली की। सीबीआई ने इस संबंध में भारतीय दंड संहिता की धारा 120(बी) और पीसी अधिनियम की धारा 7,11,12 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *