नई दिल्ली,आई-लीग की दूसरी डिविजन की टीम दिल्ली युनाइटेड फुटबाल क्लब ने गुरुवार को पुर्तगाल के ह्यूगो मार्टिस को आने वाले सीजन के लिए अपना मुख्य कोच नियुक्त किया है। मार्टिस पिछले साल भारत की मेजबानी में खेले गए फीफा अंडर-17 विश्व कप में भारतीय टीम के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा थे। फ्रांसिस्को गुइमारेस टीम के सहायक कोच होंगे। मार्टिस ने कहा, हम इसे लेकर बेहद खुश हैं। हमारी कोशिश दिल्ली फुटबाल को आगे ले जाने की है। हमारा मानना है कि हम अपनी रणनीति से बदलाव ला सकते हैं। क्लब के अध्यक्ष संदीप कुमार ने कहा, दिल्ली युनाइटेड अपने क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ काम करने वालों को मौका देना चाहता है। हम मानते हैं कि ह्यूगो और उनके कोचिंग स्टाफ में यह योग्यता है कि वह अपने खिलाड़ियों में से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को बाहर निकाल सकें और क्लब को नई ऊंचाइयां प्रदान कर सकें।