जबलपुर, विजयनगर थानांतगर्त अंतराष्ट्रीय बस टर्मिनल (आईएसबीटी) के पास दीनदयाल चौक पर सवारी बैठाने को लेकर बस एंजेसों के बीच विवाद हो गया। बताया गया हैं कि मंगलम् कंपनी की छिंदवाडा जा रही बस में सवारी बैठाने को लेकर बुकिंग एजेसं सौरभ यादव और कासिम के बीच विवाद हो गया इस दौरान सौरभ ने अपने पास रखा कटर (ब्लेड) कासिम को मार दिया जिससे उसके गाल और हाथ पर चोट आ गयी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक चाकूबाजी व झगड़ा होते ही दीनदयाल बस स्टैंड में हंगामा हो गया। घायल युवक को बस वालों ने तुरंत ही निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। तो वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को शांत करवाया। विजय नगर पुलिस का कहना हैं कि आईएसबीटी से बाहर निकली थी। जो चुंगी के पास पहुंची थी तभी दो अलग-अलग बसों के एजेंट सवारियों को अपनी-अपनी बसों में बैठाने की कोशिश करने लगा। इसी बात को लेकर छिंदवाडा जा रही बस के एजेंट ने दूसरे बस के एजेंट को गाली दे दी तो गाली देने से दूसरी बस के एजेंट ने मना किया तो बस के ड्राइवर, कंडेक्टर और एजेंट आमने सामने हो गये। और सौरभ ने कटर से चाकू से हमला कर दिया गया। जिसमें सौसर उर्फ कौसर के गाल और हाथ मे चोट आ गयी। यहां उल्लेखनीय हैं कि यहां पर पहले भी सवारी बैठाने के नाम पर हिसंक वारदाते हो चुकी हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं आरोपी को हिरासत में ले लिया हैं।