फरीदाबाद,उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर एवं प्रदेश के भाजपा प्रभारी अनिल जैन को आगामी 23 व 24 फरवरी को उत्तर प्रदेश के बरसाना की होली में आने का निमंत्रण दिया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुले मंच से दोनो नेताओं आंमत्रित करते हुए कहा कि वह मथुरा आएं और इस आयोजन में सहभागी बनें। योगी ने कहा कि जब कभी भी हरियाणा के नौजवानों, युवाओं किसानों और महिलाओं से संबंधित व राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने के लिए कोई भी बात आएगी तो उत्तर प्रदेश सरकार हमेशा हरियाणा सरकार का भी पूरा सहयोग करने का भरोसा दिलाया।