ग्वालियर,ग्वालियर के माइनिंग विभाग के एक इंस्पेक्टर रमेश रावत को ईट भटटे की लीज रिन्युवल करने के लिए आज लोकायुक्त पुलिस ने पचास हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड लिया है। लोकायुक्त पुलिस भ्रष्टाचाार अधिनियम के तहत कार्रवाई कर रही है।
पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त ग्वालियर अमित सिंह के अनुसार फरियादी जगमोहन प्रजापति ने शिकायत की कि खनिज शाखा में पदस्थ इंस्पेक्टर रमेश रावत उससे चीनोर में लगे ईंट भटटे की लीज को रिन्युवल करने के नाम पर पचास हजार रूपए मांग रहे हैं। फरियादी कह शिकायत पर पुलिस ने आज जाल बिछाकर इंस्पेक्टर रमेश रावत को पचास हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए धर दबोचा। इंस्पेक्टर रमेश रावत २०१४ में मध्यप्रदेश राज्य प्रशासनिक सेवा पास कर माइनिंग विभाग में पदस्थ हुआ था। लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी इंस्पेक्टर के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।