जबलपुर, मध्यप्रदेश पावर जनेरटिंग कंपनी लिमिटेड के प्रबंध संचालक का कार्यभार अनूप कुमार नंदा ने आज ग्रहण कर लिया। मध्यप्रदेश शासन के ऊर्जा विभाग के द्वारा ३० जनवरी को एनटीपीसी के पूर्व एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर नंदा को तीन वर्ष के लिए मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचालक के पद पर नियुक्त किया गया। पावर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचालक का कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात् अनूप कुमार नंदा ने कहा कि वे टीम वर्क को महत्व देते हैं और टीम वर्क से ही कि?सी लक्ष्य को अर्जित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि ईमानदारी निष्ठा व विश्वसनीयता के साथ कार्य करना उनकी प्राथमिकता होगी। श्री नंदा के कार्यभार संभालने के समय पूर्व प्रबंध संचालक ए.पी.भैरवे एवं कंपनी के डायरेक्टर (टेव्निâकल) ए.के.टेलर उपस्थित थे।
अनूप कुमार नंदा लगभग ३६ वर्षों तक एनटीपीसी में विभिन्न पदों पर कार्यरत रहे। श्री नंदा ने एनटीपीसी में अपने कार्यकाल में विद्युत इकाईयों के निर्माण प्रबंधन प्रोजेक्ट प्लानिंग उत्पादन प्रोजेक्ट मैनेजमेंट प्रोक्योरमेंट एवं कांट्रेक्ट मैनेजमेंट के कार्यो को कुशलतापूर्वक निष्पादित किया। उन्हें ताप व जल विद्युत परियोजना निर्माण स्थापना कमीशिन एवं ऑपरेशन का वृहद् अनुभव है।