स्वास्थ्य हेतु ओबामा केयर की तरह मोदी केयर

नई दिल्ली,बजट में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने देश के आम नागरिकों के स्वास्थय के लिए कई घोषणाएं की हैं। उन्होंने अपने बजट भाषण में कहा कि सरकार का लक्ष्य देश की आम जनता तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना है। उन्होंने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा अपने नाम पर घोषित ओबामा केयर की तर्ज पर दुनिया की सबसे बड़ी हेल्थकेयर योजना राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना का ऐलान किया, जिसे मोदी केयर का नाम दिया जा सकता है।
मोदी केयर के लिए घोषणाएं
-10 करोड़ गरीब परिवारों के लिए सालाना पांच लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा (हेल्थ इंश्योरेंस) दिया जाएगा।
-यह दुनिया का सबसे बड़ा हेल्थ केयर प्रोग्राम होगा।
-कम-से-कम 50 करोड़ लोगों को मिलेगा लाभ।
-देश की 1.30 अरब आबादी में से करीब-करीब 40 प्रतिशत आबादी आएगी इसके दायरे में।
-गरीब परिवारों को हर साल पांच लाख रुपए तक के इलाज पर नहीं खर्च करने होंगे अपने पैसे।
-अभी राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत गरीब परिवारों के बीमा के लिए सरकार ने महज 30 हजार करोड़ रुपए आवंटित कर रखे थे।
– वित्त वर्ष 2018-19 के लिए आयुष्मान भारत कार्यक्रम के लिए 1,200 करोड़ रुप का फंड आवंटित।
-टीबी को रोगियों को पोषक पदार्थ मुहैया कराने के लिए 600 करोड़ रुपए का आवंटन।
-24 नए मेडिकल कॉलेजों की होगी स्थापना।
-जिला स्तरीय अस्पतालों को किया जाएगा अपग्रेड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *