नई दिल्ली,अपने बजट भाषण में अरुण जेटली ने कहा कि रेलवे पर एक लाख 48 हज़ार करोड़ खर्च किए जाएंगे। बता दें कि यह रकम अहमदाबाद से मुंबई तक चलाई जाने वाली बुलेट ट्रेन से भी कहीं ज़्यादा है। इससे साफ होता है कि सरकार ने रेलवे और उसके यात्रियों का इस बजट में खासा ध्यान रखा है।
रेल बजट की अन्य घोषणाएं:-
-पटरी और गेज बदलने का काम होगा तेज।
-पूरी भारतीय रेल हो जाएगी ब्रॉडगेज।
-600 स्टेशनों को आधुनिक बनाया जाएगा।
-मुंबई में लोकल ट्रेन नेटवर्क का दायरा बढ़ाया जाएगा।
-मुंबई में 90 किलोमीटर तक पटरी का विस्तार।
-बेंगलुरु के लिए अलग से 160 किलोमीटर प्रति घंटे के सबअर्बन नेटवर्क का प्लान है।
-12,000 वैगन, 5160 कोच और 700 लोकोमोटिव रेल इंजन लाए जाएंगे
-वड़ोदरा में एक इंस्टीट्यूट बनेगा, जो तेज़ गति से चलने वाली ट्रेनों के परिचालन की ट्रेनिंग देगा।
-25,000 से ज्यादा यात्रियों वाले स्टेशनों पर एस्केलेटर लगाए जाएंगे।
-सुरक्षा, संरक्षा और रेलवे ट्रेक के मेंटेनेंस पर ध्यान।
-लगाए जाएंगे फॉग सेफ्टी डिवाइस।
रेलवे के लिए एक लाख 48 हज़ार करोड़ देने की घोषणा,हर ट्रेन और हर स्टेशन पर वाई-फाई और सीसीटीवी
