मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी बदमाश घायल, साथी गिरफ्तार

लखनऊ,राजधानी के पारा इलाके में हंसखेड़ा के पास लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) के नवनिर्मित अपार्टमेंट के छिपे 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश नरेश भाटी की बुधवार देर रात पुलिस से मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ नरेश के पैर में गोली लगी तो वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा, जबकि उसके साथ मौजूद एवं मौके से भाग रहे उसके साथी कुलदीप जाट को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस मुठभेड़ के दौरान बदमाशों की फायरिंग में सरोजनीनगर थाने के दो सिपाही अरविन्द और मुकेश भी घायल हो गये। बदमाशों के पास से पुलिस को एक कार्बाइन, दो तमन्चे और एक बाइक बरामद हुई है।
एसएसपी दीपक कुमार के मुताबिक गत वर्ष 11 जुलाई को नोएडा में जिम ट्रेनर साजन भाटी की सनसनीखेज तरीके से गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद उसके चचेरे भाई प्रदीप भाटी व आमिर को नोएडा पुलिस ने पकड़ लिया था। इसके बाद छह साथी और तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी। बुधवार को सर्विलांस की मदद से पता चला कि इस घटना में शामिल नोएडा, देवटा दनकौर निवासी नरेश भाटी लखनऊ में छिपा हुआ है। सूचना थी कि नरेश यहां कोई घटना करने की फिराक में था। उसकी मौजूदगी का पता चलते ही सरोजनीनगर इंस्पेक्टर डीके शाही और दो अन्य थानों की पुलिस को जुटा दिया गया। रात में इनके एलडीए के नवनिर्मित अपार्टमेंट में मौजूद होने की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। करीब 20 राउंड फायरिंग में नरेश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। नरेश वहीं लड़खड़ाकर गिर पड़ा। यह देखकर उसका साथी बागपत, बसी निवासी कुलदीप जाट वहां से बाइक से भागने लगा। उसने भागते हुये भी पुलिस पर फायरिंग की लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *