नई दिल्ली,गुरुवार को लोकसभा में वित्तमंत्री अरुण जेटली ने बजट पेश किया। इस बजट में जटेली के पिटारे से सरकार ने आम लोगों को कई नई सौगात दी। वहीं यह बजट आम नागरिकों के लिए भूचाल लेकर भी सामने आया। आपको बता दें कि पेट्रोल में एक्साइज ड्यूटी सरकार ने घटा दी है। जिसके बाद सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की कटौती की है। गौरतलब है कि इंटरनेशनल बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों में आई बढ़ोत्तरी की वजह से पेट्रोल-डीजल के दाम काफी बढ़ गए थे। इसी को ध्यान में रखते हुए मोदी सरकार ने इनकी कीमतों में गिरावट की है। जिसके बाद पेट्रोल और डीजल की नई दरें आधी रात से लागू हो जाएंगी।