चार भाषाओं में प्रदर्शित होगी सूबेदार जोगिंदर सिंह पर बनी बायोपिक

मुंबई,परमवीर चक्र’ विजेता सूबेदार जोगिंदर सिंह की जीवनी पर बनने वाली आत्मकथात्मक फिल्म तीन भाषाओं में प्रदर्शित की जाएगी। उम्मीद है कि यह फिल्म मई के महीने में प्रदर्शित की जाएगी। सूबेदार जोगिंदर सिंह फिल्म के निर्देशक समरजीत सिंह ने बताया कि यह देश की पहली ऐसी जीवनी है, जो किसी परमवीर चक्र विजेता के जीवन पर आधारित है और पंजाबी के अलावा तीन भाषाओं, हिंदी, तमिल और तेलुगू में प्रदर्शित होगी। उन्होंने बताया कि अभी हाल ही में इसका टीजर सागा म्यूजिक एव म्यूनिसिस इन्फो सोल्युशंस के साथ सैवन कलर्स मोशन पिक्चर्स ने जारी किया है। जिसे देशभर के लोगों ने पसंद किया। उन्होंने बताया कि सूबेदार जोगिंदर सिंह के जीवन पर बनी यह फिल्म हर भारतीय को गौरवान्वित करने वाली है। इस फिल्म में भारत की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण रखने वाले शहीदों में से एक सूबेदार जोगिंदर सिंह की शौर्य गाथा को पर्दे पर उतारा गया है। फिल्म में पंजाब के सुपर स्टार गिप्पी ग्रेवाल सूबेदार जोगिंदर सिंह की भूमिका में नजर आएंगे। सूबेदार जोगिंदर सिंह शहीद होने से पूर्व 1962 में चीन के साथ हुई लड़ाई में शामिल हुए थे।
इस फिल्म में भारत-चीन की लड़ाई को 14000 फीट की ऊंचाई पर फिल्माया गया है। इस दौरान पहाड़ की दुर्गम चोटियों पर शूटिंग दौरान पहाड़ पर फिसलने से अभिनेता गिप्पी ग्रेवाल घायल भी हो गए थे। फिल्म की शूटिंग खूबसूरत और खतरनाक जगहों जैसे कारगिल और द्रास, राजस्थान एवं असम में हुई है। फिल्म में गिप्पी ग्रेवाल, गुग्गु गिल, कुलविंदर बिल्ला, अदिति शर्मा, राजवीर जवंदा, रोशन प्रिंस, करमजीत अनमोल, सरदार सोही, लवलीन कौर सैसन, जॉर्डन संधू मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *