श्योपुर,भाजपा के लिए राजनीती में सबकुछ जायज़ है। विश्वास न हो तो अनूप मिश्रा का एक वीडियो देख लीजिये जिसमे वो समस्या बताने आये लोगों से कह रहे हैं गोलियां चलाओ, लाठियां चलाओ, किसी से कमजोर पड़ने की जरूरत नहीं है|
सांसद अनूप मिश्रा कराहल कस्बे में पहुंचे थे. जहां लोगों ने पाइप लाइन की समस्या बताई. लोगों ने कहा-रोज विवाद हो रहे हैं, आप कुछ करिए। सांसद ने विवाद समाप्त कराने की बजाय ने कहा गोलियां चलाओ, लाठियां चलाओ, कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है, किसी से कमजोर पड़ने की जरूरत नहीं है| बताया जा रहा है कि मोबाइल में बातचीत का वीडियो बनाते देख समर्थकों ने उस शख्स से मोबाइल छुड़ा लिया और वीडियो बनाने पर उसकी पिटाई भी कर दी, बावजूद इसके वीडियो वायरल हो गया.भाजपा सांसद अनूप मिश्रा कार में बैठे हुए हैं और वही से लोगों को गोली चलवाने के लिए कह रहे हैं.