जयपुर,राजस्थान में दो लोकसभा और एक विधानसभा के लिए हुए उपचुनाव में राज्य और देश की सत्ता पर काबिज भाजपा को मुँह की कहानी पड़ी है,तीनों स्थानों पर उसके प्रत्याशी चुनाव हार गए हैं। अलवर,लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. करण सिंह यादव बीजेपी उम्मीदवार को 196496 वोटों के बड़े अंतर से हराने में कामयाब हुए हैं, कांग्रेस ने पहलू खान, आनन्दपाल एनकाउंटर और पदमावत के मुद्दे को उठाया था जिस पर उसे आसानी से समर्थन मिला। ये लोकसभा क्षेत्र यादव बाहुल्य कहा जाता है।
यहां से सात बार यादव उम्मीदवार सांसद बन चुका है। यही वजह है कि कांग्रेस ने यादव उम्मीदवार को टिकट दी थी बीजेपी ने भी डॉ. जसवंत सिंह यादव को टिकट देकर अपना उम्मीदवार बनाया था, लेकिन पहलू खान, पदमावत और आनंद पाल एनकाउंटर मुद्दा बीजेपी के विरोध में गया, जिसके चलते बीजेपी को दूसरी जातियों का वोट नहीं मिला। कांग्रेस को यादव के अलावा मेव, दलित और आन्नद पाल के चलते गुर्जर वोट भी बड़ी संख्या में मिला। इसके अलावा चुनावों से ठीक पहले 16 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बाड़मेर में पचपदरा में रिफाइनरी परियोजना के कार्य आरंभ करने की योजना भी बीजेपी को कोई फायदा नहीं दिला सकी। उधर,अजमेर में कांग्रेस के रघु शर्मा ने भाजपा के रामस्वरूप लम्बा पर करीब 84162 वोटों की बढ़त के साथ जीत दर्ज की है।
कांग्रेस के विवेक धाकड़ विजयी
इधर,मांडलगढ़ विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी ने बड़ी जीत दर्ज की है। भाजपा प्रत्याशी शक्ति सिंह हाड़ा को उन्होंने 19974 वोटों से करारी शिकस्त दी है। उन्हें कुल 70143 वोट मिले वहीं बीजेपी उम्मीदवार शक्ति सिंह हाड़ा को 57169 वोट मिले। कांग्रेस के बागी हुए गोपाल मालवीय भी चुनाव मैदान में थे, जिन्हें 40470 वोट मिले। विवेक धाकड़ 2013 विधानसभा चुनाव में चुनाव जीतने में असफल रहे थे। जातीय समीकरणों के लिहाज से यहां रोचक मुकाबला देखने को मिला। विवेक धाकड़ सीपी जोशी के खास माने जाते हैं।