16 आईएएस का तबादला, नौ जिलों के जिलाधिकारी भी बदले

लखनऊ, योगी सरकार ने देर शाम 16 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इनमें नौ जिलों के जिलाधिकारी बदले गये हैं। नियुक्ति विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक मेरठ के डीएम समीर वर्मा को हटाकर उन्हें सचिव गृह विभाग बनाया गया है। मुजफ्फनगर के जिलाधिकारी गौरी शंकर प्रियदर्शी को सचिव नगर विकास लखनऊ, महोबा के डीएम राम विशाल मिश्र को आयुक्त चित्रकूट धाम बनाया गया है। सुलतानपुर के डीएम हरेन्द्र वीर सिंह को आयुक्त चकबन्दी, झांसी के डीएम कर्ण सिंह चैहान को सचिव उत्तर प्रदेश राज्य मानवाधिकार आयोग बनाया गया है। इसी तरह बिजनौर के जिलाधिकारी जगतराज को सचिव उत्तर प्रदेश सस्कृति विभाग व निदेशक संस्कृति निदेशालय बनाया गया है। आगरा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अनिल ढीगरा को डीएम मेरठ बनाया गया है। अपर आयुक्त आबकारी दिव्य प्रकाश गिरि को डीएम बांदा, बांदा के डीएम महेन्द्र बहादुर सिंह को डीएम रामपुर भेजा गया है। रामपुर के डीएम रहे शिव सहाय अवस्थी को इसी पद पर झांसी, विशेष सचिव कृषि उत्पादन शाखा सहदेव को डीएम महोबा, विशेष सचिव गैर परम्परागत उर्जा स्रेत व निदेशक नेडा संगीता सिंह को डीएम सुलतानपुर बनाया गया है। विशेष सचिव लोक निर्माण विभाग राजीव शर्मा डीएम मुजफ्फरनगर होंगे। ग्रेटर नोएडा के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी अटल कुमार राय जिलाधिकारी बिजनौर, बस्ती के डीएम अरविंद कुमार सिंह को निदेशक नेडा बनाया गया है। विशेष सचिव कृषि उत्पादन शाखा सुशील कुमार मौर्य को बस्ती के डीएम बनाये गये हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *