इंदौर, इंदौर में लोकायुक्त की टीम ने शासकीय विद्यालय के लेखापाल को ग्याराह हजार की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। लेखापाल फरियादी को लोकायुक्त में फर्जी शिकायत के नाम पर धमका रहा था और इसी के एवज में रिश्वत के लिए पांच लाख मांग रहा था। घटना ट्रैफिक थाना पश्चिम क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताविक, फरियादी से अवासीय शासकीय विद्यालय मुरोद के लेखापाल कमलकांत दुबे ने लोकायुक्त में फर्जी शिकायत के नाम पर धमकी देकर पांच लाख की मांग की थी। इस बात की शिकायत फरियादी ने लोकायुक्त से की। टीम ने योजना बनाकर लेखापाल कमलकांत को सराफा स्कूल से रंगेहाथों धर दबोचा। टीम ने जब लेखापाल के हाथ धुलवाए तो वह गुलाबी हो गए। टीम ने लेखापाल के पास से रिश्वत की किश्त के 11 हजार भी बरामद किए है। पुलिस ने रिश्वत मामले में आरोपी लेखापाल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।आगे की कार्रवाई की जा रही है।