भोपाल,दुनियाभर में साल का पहला पूर्ण चंद्रग्रहण बुधवार 31 जनवरी को दिखाई दिया।इस प्रकार इस पूर्ण चंद्रग्रहण को दुनियाभर में लोगों ने देखा यह एक दुर्लभ खगोलीय घटना रही। करीब तीन घंटे चौबीस मिनट के ग्रहण के दौरान चन्द्रमा तीन अलग-अलग रंगों में दिखाई दिया।