बांदा, उत्तरप्रदेश के बांदा जिले में बुधवार को एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। मिल के पास छोटे के पुरवा में तड़के सोते सयम एक ही परिवार के चार सदस्यों की गला रेतकर हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि मृतकों में दंपति और उनके दो बच्चे शामिल हैं। पुलिस उपमहानिरीक्षक (बांदा) ज्ञानेश्वर तिवारी ने बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के बाहरी इलाके में कताई मिल के पास छोटे के पुरवा में एक ही परिवार के चार सदस्यों की गला रेत हत्या कर दी गई। मृतकों में महावीर(46),उसकी पत्नी चुन्नी(43) और दो नाबालिग बेटे राजकुमार और पवन कुमार शामिल हैं। वहीं दूसरे घर में सोने की वजह से एक बेटे और छह साल की एक बेटी की जान बच गई। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया परिवारिक विवाद के चलते हत्या किया जाना प्रतीत होता है और हत्यारे पहचान वाले हो सकते है। घटना के खुलासे के लिए पुलिस टीमें गठित की गई हैं। वहीं मृत दंपति के भतीजे कृष्ण कुमार का दावा है कि दंपति की छह साल की बेटी ने आरोपियों को देखा है।