फरीदाबाद, साइबर सेल ने सिंगापुर में शेफ की नौकरी दिलाने के नाम पर 4 लाख 71 हजार रुपये ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। साइबर सेल ने गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो लाख 80 हजार रुपये, 31 मोबाइल फोन और दो डेबिट कार्ड बरामद किए हैं। गिरोह के मास्टरमाइंड समेत दो लोग फरार हैं। सेक्टर-30 स्थित डीसीपी क्राइम दफ्तर में साइबर सेल प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया गिरफ्तार आरोपियों की पहचान तुगलकाबाद केंद्रीय विद्यालय क्वार्टर निवासी रवि कुमार, संगम विहार दिल्ली निवासी विवेक अरोड़ा, लेखराज उर्फ दीपक और रतिया मार्ग संगम विहार निवासी विवेक चौहान के रूप में हुई है। आरोपियों में से दो बीकॉम हैं। जबकि दो 12वीं कक्षा तक पढ़े हैं।