देहरादून,आज के इस आधुनिक युग में जहां इंसान खुद को शख्सियत पहचानने में समय बिता रहा है और वहीं कुछ ऐसे लोग भी जो अपनी इन्द्रियों को वश में रखकर हैरतअंग्रेज कारनामें भी कर सकते हैं, इनमें एक ऐसी नन्हीं बालिका लक्षिता है जो आंखों पर पट्टी बांधकर रंगों को पहचानना व किताब पढ़ना और अपनी छठी इन्द्राr से यह वह सभी कार्य कर सकती है। यहां परेड ग्राउंड स्थित उत्तरांचल प्रेस क्लब में पत्रकारों से रूबरू होते हुए डायनमो ब्रैन बूस्टर की अध्यक्ष सुमन सैनी ने कहा कि कक्षा तीन की आठ
वर्षीय छात्रा लक्षिता अरोड़ा ने यह कला सीखी है जिसकी बदौलत वह आंखों में पट्टी बांधकर रंगों को पहचनना व किताब पढ़ना और अपनी छठी इन्द्राr से वह सभी कार्य कर सकती है जिसको बंद आंखों से करना असंभव है। इस अवसर पर आरूषि, शिवी, संगीता अरोड़ा आदि मौजूद थे।