अब स‌िर्फ 3 दिन में बनेगा पासपोर्ट

नई दिल्ली,अगर अब तक आपने पासपोर्ट नहीं बनाया है तो आपके ल‌िए बड़ी खुशखबरी है। अब पासपोर्ट स‌िर्फ 3दिन में ही बन जाएगा। अब आपको इसके ल‌िए ज्यादा डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं है। दरअसल तत्काल योजना के तहत आवेदन करने वाले लोगों के हाथ में 3 दिन के अंदर पासपोर्ट होगा। योजना में इस सुविधा के लिए संशोधन किया है। इसके अलावा वदेश मंत्रालय ने पासपोर्ट आवेदकों को बड़ी राहत देते हुए तत्काल आवेदन में राजपत्रित अधिकारी से प्रमाण पत्र सत्यापन की अनिवार्यता को खत्म कर दिया, लेकिन आधार कार्ड अनिवार्य रूप से जमा करना होगा। आधार कार्ड के अलावा 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के आवेदक को निर्धारित 10 में से दो दस्तावेज अनिवार्य रूप से जमा करने होंगे।
विदेश मंत्रालय की ओर से जारी पासपोर्ट (प्रथम संशोधन) नियम 2018 के तहत गाजियाबाद क्षेत्रीय कार्यालय से जुड़े करीब 13 जनपदों के लोगों को इसका लाभ मिलेगा। तत्काल योजना में फीस वही 3500 रु एक आवेदक की रहेगी। समय अवधि घटाकर 7 दिन की जगह 3 दिन की है। सामान्य स्थित में पासपोर्ट बनवाने के लिए 1500 रुपये फीस निर्धारित है। जिसमें 30 दिन के अंदर पासपोर्ट बनाना चाहिए, लेकिन प्रमाण पत्रों के सत्यापन में देरी व कार्य की अधिकता के चलते काम में देरी होती है। अब नई व्यवस्था में 2 हजार रुपये अतिरिक्त अदा करने पर तीन दिन में पासपोर्ट बनकर मिल जाएगा। तत्काल योजना के आवेदन में नए नियमों के तहत अब 18 वर्ष से कम आयु वर्ग के आवेदकों के लिए भी आधार कार्ड अनिवार्य किया गया है। इसके अलावा निर्धारित तीन में से कोई एक दस्तावेज होना जरूरी है। इसमें शैक्षणिक संस्थान द्वारा जारी विद्यार्थी का फोटो पहचान पत्र, जन्म व मृत्यु पंजीकरण अधिनियम के तहत जारी जन्म प्रमाण पत्र और राशन कार्ड शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *