नई दिल्ली,मध्य प्रदेश में सड़कों के नाम पर लगाए गए एक प्रतिशत सेस के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में ऊंचाई का नया रिकार्ड बना है। भोपाल में पेट्रोल 78.63 और इंदौर 78.73 रुपए प्रति लीटर हो गया है। महाराष्ट्र और छतीशगढ की सीमावर्ती जिले बालाघाट में पेट्रोल सबसे महंगा 80.11 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। राज्य सरकार के रविवार रात से एक प्रतिशत सेस लागू करने के बाद से पेट्रोल के मूल्य में 85 पैसे और डीजल के मूल्य में 76 पैसे का इजाफा हुआ है। सेस लगाए जाने से बाद पहले से महंगे चल रहे डीजल के दाम बढ़ कर 67.53 प्रति लीटर हो गए हैं। पेट्रोल और डीजल के जीएसटी से बाहर होने की वजह से राज्य सरकार को वैट और अन्य करों के जरिए टैक्स लगाने की छूट मिली है। राज्य सरकार पेट्रोल पर 26.62 रुपए टैक्स वसूल रही है। इसमें 28 फीसदी वैट से 21.84 रुपए, चार रुपए एडिशनल टैक्स और एक प्रतिशत सेस की वजह से 78 पैसे शामिल है।