डॉक्टरों का दावा महिलाओं में प्रजनन संबंधी दिक्कतों की वजह फेयरनेस प्रोडक्ट भी

नईदिल्ली,सुंदरता बढ़ाने वाले ब्यूटि प्रोडक्ट्स से न सिर्फ होर्मोनल सिस्टम में डिफेक्ट आता है बल्कि ये महिलाओं की प्रजनन प्रणाली पर भी बुरा असर डालते हैं। इन प्रोडक्टों में फेयरनेस साबुन, फेयरनेस क्रीम, शैम्पू, नेल पॉलिश, जैसे प्रोडक्ट्स से महिलाओं को प्रजनन संबंधी दिक्कतें हो सकती हैं। शोधकर्ताओं ने दावा किया है कि ज्यादातर कॉस्मेटिक प्रोडक्ट जैसे कि नेल पॉलिश, फेयरनेस क्रीम, साबुन, शैम्पू, पर्फ्यूम में खतरनाक कैमिकल मौजूद होते हैं जिससे महिलाओं में बांझपन की समस्या आ सकती है। विशेषज्ञों का कहना है कि ‘हाल में कॉस्मेटिक उत्पादों में कुछ ऐसे हानिकारक कैमिकल पाए गए हैं जो महिलाओं के एंडोक्राइन सिस्टम को प्रभावित करते हैं। इससे महिलाओं के अंडाशय में दिक्कत आती है, गर्भपात का खतरा रहता है और बांझपन की दिक्कत हो जाती है।’ उन्होंने बताया कि कीटाणुओं को मारने वाले साबुन में ट्रक्नोसना नाम का कैमिकल होता है जो एंडोक्राइन सिस्टम में खराबी पैदा करता है, जिससे हार्मोन के रिलीज होने में दिक्कत आ जाती है जो महिलाओं में प्रजनन संबंधी समस्या पैदा करता है। इसके अलावा, शैम्पू और कंडीश्नर में पाराबेन्स नाम का एक प्रिजरवेटिव होता है जो वैसे तो बैक्टरीया से बचाव करता है। लेकिन इसके ज्यादा इस्तेमाल से महिलाओं को गर्भ धारण करने में दिक्कतें हो सकती हैं। शोध में सामने आया है कि नेल पॉलिश में खतरनाक होते हैं, जिनसे बांझपन, गर्भपात और नवजात बच्चे में कमजोरी जैसी दिक्कतें होने का खतरा रहता है। पैथालेट कैमिकल बच्चे पैदा करने के लिहाज से महिलाओं और पुरुषों दोनों के लिए ही घातक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *