15 वर्षीय लापता बालक बिट्टू का शव मिला,हत्या की आशंका

रायगढ़,कोतवाली थाना क्षेत्र के धांगरडीपा में आज सुबह एक बालक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मृतक की पहचान १५ वर्षीय बिट्टू पिता जगदीश कटकवार के रूप में की है। जो २६ जनवरी की शाम ५ बजे से लापता है। घर से कुछ दूरी पर बिट्टू की लाश बरामद होने पर मुहल्ले में सनसनी फैल गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए रायगढ़ सीएसपी सिदार्थ तिवारी भी घटना स्थल पर पहुँचे हुए थे। सीएसपी के साथ कोतवाली टीआई आर के मिश्रा भी घटना स्थल पर पहुँचे हुए थे। बिट्टू के शरीर पर कुछ चोट के निशान थे। जिसे देख कर हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार धांगरडिपा वार्ड नम्बर ०२ में रहने वाले जगदीश कटकवार के गुम बालक शुभम कटकवार उर्फ़ बिट्टु उम्र १५ साल का शव आज धांगरडीपा के पास दलदल नाला में गिर पड़ा हुआ मिला । घटना की सूचना थाना कोतवाली को प्राप्त होने पर थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक आर.के.मिश्रा, सउनि रमेश शर्मा एवं स्टाफ मौके पर पहुंचे । बालक की शिनाख्त उसके मोहल्ले में रहने वाले लोगों ने किया है । बालक के लापता होने की रिपोर्ट कल उसके पिता जगदीश कटकवार ने रात्रि में थाना कोतवाली में दर्ज कराया था, जिस पर धारा ३६३ भादंवि दर्ज कर बालक की पतासाजी में लिया गया था । रिपोर्टकर्ता ने बताया कि बालक कक्षा ९वीं में पढाई कर रहा था, डांस करने का शौकीन था, २६ जनवरी की शाम ५ बजे घर से कहीं चला गया था, जिसके घर नहीं आने पर उसके पिता ने थाना कोतवाली में गुम इंसान दर्ज कराया था । बालक शुभम के शव को मरच्युरी में रखा गया है, कल शव का पोस्टमार्टम कराया जावेगा, पी.एम. रिपोर्ट प्राप्ति उपरांत अग्रिम विधि अनुसार कार्यवाही की जावेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *