होमवर्क ना करने पर छात्रा को 6 दिन तक लगवाए 168 थप्पड़, सरकार ने भेजा नोटिस

झाबुआ,झाबुआ जिले में एक शिक्षक द्वारा एक छात्रा को होमवर्क ना करने पर पूरी कक्षा की छात्राओं से चांटे लगवाना महंगा पड़ गया। शिक्षक को सरकार की तरफ से नोटिस जारी किया गया है। घटना के बाद से ही शिक्षक छुट्‌टी पर चला गया है। घटना जवाहर नवोदय विद्यालय थांदला की है। वही जिला कलेक्टर ने बताया कि मामले की जांच प्राचार्य और पुलिस कर रही है। पीड़ित छात्रा की उम्र 12 साल है।मामला थांदला पुलिस थाने का है।
जानकारी के अनुसार, छात्रा अनुष्का सिंह (12) को होमवर्क करके नहीं ले गई थी। इस पर विज्ञान के शिक्षक मनोज कुमार वर्मा ने उसकी क्लास की छात्राओं से लगातार छह दिनों तक चांटे लगाने को कहा। शिक्षक के कहने पर अनुष्का को साथ पढ़ने वाली 14 छात्राओं ने (11 से 16 जनवरी के बीच) 6 दिनों तक 168 थप्पड़ लगाए ।स्कूल में इस मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना से अनुष्का दहशत में आ गई है। बेटी की इस हालत देख छात्रा के पिता शिवप्रतापसिंह ने 25 जनवरी को थाने में इसकी शिकायत की, तब मामला सामने आया था। इसके पहले छात्रा अनुष्का के पिता शिवप्रताप सिंह ने प्राचार्य से लिखित शिकायत की है, तो उन्होंने इस सामान्य घटना बता दिया था। साथ ही छात्राओं द्वारा मारने की घटना को फ्रेंडली सजा बताया था।
पिता की माने तो अनुष्का बहुत दिनों से बीमार थी, इसके बाद उसकी मां उसे 11 जनवरी को स्कूल छोड़ने गई थी, तभी साइंस टीचर ने होमवर्क ना करने पर ये सजा सुना दी। शिक्षक की हरकत से छात्रा डरी हुई है और वह वापस स्कूल जाने से मना कर रही है। फिलहाल उसका इलाज थांदला के सरकारी अस्पताल में चल रहा है।
उधर, थांदला पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक एसएस बघेल ने कहा कि छात्रा के पिता ने शिकायत की है। हमने मेडिकल जांच कराई है जिसमें छात्रा को कोई चोट नहीं आई है। लेकिन अन्य छात्राओं ने घटना की पुष्टि की है। हम मामले की जांच कर रहे हैं, फिलहाल कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।
सरकार ने भेजा नोटिस
इस मामले में नरेला विधानसभा क्षेत्र विधायक और वर्तमान गैस राहत एवम पुनर्विकास,सहकारिता राज्य मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि सरकार ने इस मामले में शिक्षक मनोज कुमार वर्मा को नोटिस दिया गया है। मामले की जांच हो रही है, पूरे तथ्य सामने आने के बाद ही कुछ कहना मुमकिन होगा। मामले में अगर सत्यता है तो मामला दुर्भाग्यपूर्ण है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *