श्योपुर,कुपोषण मिटाने के नाम पर करोडो रुपए खर्च करने के बाद भी क्षेत्र मे कुपोषण से होने वाली मौते थमने का नाम नही ले रहीहै। बीते रोज शहर के नए बस स्टैंड परिसर में कुपोषण से एक बच्ची की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार राधेश्याम आदिवासी श्योपुर जिले के अगरा के सहराना का निवासी है। वह अपनी पत्नी व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मजदूरी करने राजस्थान के जैसलमेर गया था। यहां करीब तीन से चार महीने तक मजदूरी की। इस दौरान तीन साल की बेटी कसीमल काफी कमजोर हो गई। राजस्थान में ही एक डॉक्टर को दिखाया जिसने दवा दे दी। कुछ दिन काम करने के बाद रविवार को बस में बैठकर श्योपुर आ गए। बस स्टैंड पर सुबह 8 बजे उतरे और करीब एक घंटे बाद पता चला कि बेटी की मौत हो गई है। मौत होते ही मां व अन्य महिलाएं रोने लगीं। मृतक का शव सीने से चिपकाए मां व अन्य महिलाएं रोती जा रहीं थीं। बस स्टैंड पर भीड़ लग गई। बाद में राधेश्याम अपनी बेटी को लेकर गांव रवाना हो गए। परिजनों का कहना है कि कसीमल (3) काफी कमजोर हो गई थी। इसलिए उसकी मौत हो गई।