युवक से पैर दबवाना ASI को पड़ा महंगा,वीडियो वायरल होते ही लाइन अटैच

टीकमगढ़, टीकमगढ़ जिले में पुलिस चौकी में तैनात सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) का एक युवक से पैर दबवाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। वीडियो के वायरल होने के बाद ही प्रशासन में हड़कंप मच गया था। प्रशासन ने एक्शन लेते हुए पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने एएसआई लीलाधर तिवारी का तबादला ओरछा से छतरपुर कर दिया है। बता दे कि एएसआई द्वारा मालिश कराने की यह कथित घटना बुंदेलखंड इलाके के पर्यटक शहर ओरछा की पर्यटन पुलिस चौकी की है।
जानकारी के अनुसार, ओरछा थाने में शनिवार को एक फरियादी युवक एसआई लीलाधर तिवारी के पास रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचा था। रिपोर्ट की बात छोड़कर पहले एसआई ने उसे पैर दबाने को कहा। जिसके बाद फरियादी ने एसआई के पैर दबाना शुरू कर दिए। इसका किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।इस वीडियो में एएसआई का जलवा उनके पहनावे से भी साफ दिखाई दे रहा है। वह थाने में ड्यूटी के समय में भी अपनी वर्दी में नही। वीडियो के वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।वीडियो के वायरल होते ही पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने ओरछा पुलिस थाने की पर्यटक चौकी में पदस्थ लीलाधर तिवारी छतरपुर लाइन अटैच कर दिया। हालांकि यह पता नही चल पाया कि मालिश करने वाला व्यक्ति कौन था और क्या फरियाद लेकर आया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *