होशंगाबाद, इटारसी के विजयलक्मी आईटीआई में बना एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ छात्र-छात्राएं आगामी चुनाव में भाजपा को वोट न देने की शपथ लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो लगभग डेढ़ मिनट का है, जिसमें छात्र-छात्राएं अपना हाथ आगे करते हुए शपथ लेते हुए दिखाई दे रहे है। यह वीडियो 26 जनवरी का बताया जा रहा है। इसमें छात्र-छात्राओं ने पहले राष्ट्रीय ध्वज फहराया, फिर बीजेपी को वोट नहीं करने की सामूहिक शपथ ली।
वीडियो के वायरल होने के बाद से ही बीजेपी नेताओं में हड़कंप सा मच गया है। इस घटना के बाद से ऐसा लगता है कि राज्य की भाजपा सरकार के खिलाफ लोगों का गुस्सा अब अलग-अलग तरीकों से निकल रहा है। वीडियो में छात्र-छात्राएं शपथ ले रहे हैं कि जब तक भाजपा सरकार ऑनलाइन भर्ती परीक्षा बंद नहीं करती, तब तक उसे वोट नहीं देंगे। यह भी शपथ ली गई कि चौबीस घंटे के अंदर कम से कम तीन-तीन लोगों को इस तरह की शपथ हर छात्र-छात्रा दिलाएगी। इस वीडियो को देखकर लगता है कि अब लोग भाजपा की सरकार से परेशान हो चुके हैं। गौरतलब है,बीते दिनों सोशल मीडिया पर ‘कमल का फूल, हमारी भूल’ स्लोगन लिखा एक शादी का कार्ड खूब वायरल हुआ था। यह शादी का कार्ड सागर जिले के देवरी के रहने वाले अनुराग जैन ने छपवाया था। उन्होंने अपनी बहन की शादी के कार्ड में फ्रंट पर स्लोगन लिखवाया था “हमारी भूल कमल का फूल”। अब तक शादियों के कार्ड बाल मनुहर के स्लोगन हुआ करते थे, लेकिन इस तरह सरकार के विरोध में स्लोगन लिखवाने से यह कार्ड चर्चा का विषय बन गया था। इससे यह जाहिर होता है कि लोग किस कदर भाजपा सरकार का विरोध कर रहे हैं। इधर,इस मामले की शिकायत पुलिस को भी की गई है लेकिन इसकी जाँच हो रही है,हालांकि वीडियो को आईआईटी संस्थान बच्चों की शरारत बता रहा है।