NTPC के सामने धरना देते गिरफ्तार 39 किसानों को 10 दिन बाद मिली जमानत

नरसिंहपुर,मध्य प्रदेश के गाडरवाड़ा (जिला-नरसिंहपुर) में 18 जनवरी को एनटीपीसी के खिलाफ आंदोलन के दौरान गिरफ्तार किए गए 39 किसानों को तहसील कोर्ट ने बड़ी राहत दी है। उसने इन किसानों की जमानत को मंजूर करते हुए जेल से रिहा कर दिया है। पुलिस ने उन्हें पिछले 10 दिनों से जेल में बंद कर रखा था और सभी पर धारा-151 सहित विभिन्न धाराएं लगाई थीं। बता दें कि बीते दिनों किसानों ने एनटीपीसी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था और वह प्लांट के सामने अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठ गए थे। लेकिन 18 जनवरी को 27 दिनों से धरना दे रहे किसानों को पुलिस ने जबरन उठाकर जेल में डाल दिया था। पुलिस ने जिन 39 किसानों को पकड़ा था, उनमें 17 के खिलाफ अजा-अजजा अत्याचार निवारण कानून की धाराएं लगाई गई थीं, जबकि 22 पर धारा 151 के तहत कार्रवाई की गई थी। घटना के बाद से ही किसानों में आक्रोश था। कुछ किसानों ने तो पुलिस को आत्महत्या करने की धमकी तक दर थी। उन्होंने अपनी जमानत के लिए तहसील कोर्ट में अर्जी लगाई थी, जिसे मंजूर कर लिया गया। जेल से रिहा होने के बाद किसानों ने पुलिस पर मनमानी का आरोप लगाया है और कहा कि उन्हें जबरन परेशान किया जा रहा है। उनकी मांग है कि उनकी जमीन का अधिग्रहण कर एनटीपीसी प्लांट बनाया गया है। इसलिए परिवार के एक सदस्य को उसकी शैक्षणिक योग्यता के अनुसार एनटीपीसी में स्थाई नौकरी दी जाए। इसी के साथ जो लोग मजदूरी कर रहे हैं, उन्हें कलेक्टर गाइड लाइन के अनुसार मजदूरी का भुगतान किया जाए। किसानों ने कहा कि पुलिस के उत्पीड़न के बाद भी उनका आंदोलन जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *