जोहांसबर्ग,भारतीय क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के अंतिम टेस्ट को जीतकर आईसीसीस टेस्ट चैंपियनशिप गदा अपने कब्जे में ही रखी है। इसके अलावा टीम को 10 लाख डॉलर का चेक भी मिलेगा। अंतिम टेस्ट जीतकर भारतीय टीम भले ही सीरीज न बचा पायी हो पर उसने दक्षिण अफ्रीका की टीम को आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में आगे नहीं निकलने दिया है। टीम रैंकिंग की कट-ऑफ की तारीख 3 अप्रैल है। भारतीय टीम 124 अंक के साथ दक्षिण अफ्रीका पहुंची थी, जिसमें दक्षिण अफ्रीका 111 अंक लेकर उससे 13 अंक पीछे थी। दो मैचों में लगातार जीत दर्ज करने के बाद दोनों टीमों के अंक बराबर हो गए थे, लेकिन दशमलव के अंतर से भारत दक्षिण अफ्रीका से आगे ही था। जोहांसबर्ग टेस्ट के बाद भारतीय टीम के 121 अंक हो गये हैं जबकि दक्षिण अफ्रीका के 115 अंक ही हैं।
गौरतलब है कि टेस्ट क्रिकेट में हर साल अप्रैल में कट ऑफ में जो भी टीम टेस्ट रैंकिंग में नंबर-एक होती है, उसे ये गदा दिया जाता है। ये गदा टेस्ट क्रिकेट में किसी टीम के शानदार प्रदर्शन को बताता है। इस साल भारतीय टीम के लिए ये प्रतिष्ठित आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप गदा बरकरार रखने के लिए इतने अंक काफी होंगे जो लगातार दूसरी बार होगा। विराट को गदा सौंपी जाएगी जो टेस्ट में टीम के शानदार प्रदर्शन के लिए दी जाती है। इसके अलावा उन्हें सम्मान समारोह में 10 लाख डॉलर का चेक दिया जाएगा जिसकी तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी।