मुंबई, नवोदित अभिनेत्री सारा अली खान लगातार अपनी फिल्म केदारनाथ के लिए मेहनत कर रही हैं। फिल्म ‘केदारनाथ’ से बॉलिवुड में डेब्यू के लिए तैयार हो रही है। शायद यही वजह है कि कई फिल्ममेकर्स अभी से सारा अली खान को अपनी फिल्म में कास्ट करने को लेकर सोचने लगे हैं। कुछ दिनों पहले सारा की एक तस्वीर सामने आई थी जिसमें वह डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर से उनके खार स्थित ऑफिस के बाहर हाथ मिलाते नजर आ रही थीं। तस्वीर सामने आने के बाद ही कयास लगाए जाने लगे कि दोनों की मुलाकात में शायद किसी फिल्म को लेकर बात हुई हो। अब अगर रिपोर्ट्स की मानें तो गोवारिकर ने सारा और अर्जुन कपूर के साथ काम करने इच्छा जताई है। कहा जा रहा है कि यह एक ऐतिहासिक फिल्म होगी जो 16वीं और 18वीं सदी में हुई लड़ाई पर आधारित हो सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सारा से मिलने से पहले गोवारिकर ने ‘केदारनाथ’ के डायरेक्टर और दोस्त अभिषेक कपूर से मुलाकात की थी। कहा जा रहा है कि सारा की स्क्रीन प्रिजेंस और फिल्म में उनकी परफॉर्मेंस के बारे में जानकर आशुतोष उनसे काफी प्रभावित हुए। संभव है वे अपनी अगली फिल्म सारा को कास्ट करें।