विद्या बालन को मिली ‘तुम्हारी सुलु 2’ भूषण कुमार फिल्म का दूसरा भाग बनाएंगे

मुंबई,बॉलिवुड अभिनेत्री विद्या बालन को मिल गई है एक और फिल्म जिसका नाम है ‘तुम्हारी सुलु 2’। फिल्म तुम्हारी सुलु के को-प्रड्यूसर भूषण कुमार ने बताया कि वह ‘हिंदी मीडियम 2’ के साथ ही ‘तुम्हारी सुलु’ का भी दूसरा भाग बनाएंगे। ‘तुम्हारी सुलु’ में शानदार अभिनय के लिए बेस्ट ऐक्ट्रेस के फिल्मफेयर अवॉर्ड से विद्या को हाल ही सम्मानित किया गया। भूषण कुमार कहते हैं, ‘किसी भी फ्रैंचाइजी फिल्म का एक अगल ब्रैंड वैल्यू होता है, जैसे पिछले दिनों फिल्म गोलमाल का चौथा भाग आया, और फुकरे के दूसरे भाग ने खूब कमाई की और जमकर वाह-वाही पाई, दर्शक फ्रैंचाइजी फिल्मों को तुरंत रिकॉल करते हैं, पिछले भाग से तुलना करते हैं। हमें किसी हिट फिल्म का अगला भाग बनाते समय कॉन्टेंट पर सबसे ज्यादा ध्यान रखना चाहिए, इसलिए हम अपने प्रॉडक्शन की सभी फ्रैंचाइजी पर आराम से काम कर रहे हैं, ताकि अच्छी कहानियां दर्शकों को दिखाएं।’ भूषण आगे बताते हैं, ‘हम आने वाले दिनों में ‘आशिकी 3’ और ‘तुम्हारी सुलु 2’ बनाने की प्लानिंग में जुटे हैं। इरफान खान के साथ हम ‘हिंदी मीडियम 2’ और ‘हेट स्टोरी 4′ तो बना ही रहे हैं। फ्रैंचाइज फिल्म में अगर कॉन्टेंट मजबूत नहीं होगा तो उसका ब्रैंड वैल्यू खत्म हो जाएगा।’ ‘तुम्हारी सुलु’ विद्या की दूसरी सफल फिल्म है जिसका पार्ट 2 बनाया जाएगा, इससे पहले फिल्म कहानी का सीक्वल बनाया गया था। फिल्म के प्रड्यूसर अतुल कस्बेकर ने कहा, ‘जी हां हम तुम्हारी सुलु का पार्ट 2 बनाएंगे। इस मामले में हमारी बात विद्या से हो चुकी है, विद्या पार्ट 2 के लिए बेहद उत्साहित हैं। वैसे अब तक हमने कहानी पर काम करना शुरू नहीं किया है, तुम्हारी सुलु के दूसरे पार्ट के लिए हम एक मजबूत कहानी की तलाश कर रहे हैं।’ ‘तुम्हारी सुलु’ में विद्या ने एक रेडियो जॉकी (आरजे) सुलोचना का किरदार निभाया था, जिन्हें प्यार से सुलु नाम दिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *