पीथमपुर में बना एशिया का सबसे बड़ा ऑटो टेस्टिंग ट्रेक

भोपाल,केन्द्रीय राज्य मंत्री भारी उद्योग बाबुल सुप्रियो और प्रदेश के उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने रविवार को धार जिले के पीथमपुर में एशिया के सबसे बड़े ऑटो टेस्टिंग ट्रेक का उद्घाटन किया। केन्द्रीय राज्य मंत्री सुप्रियो ने इस मौके पर कहा कि पीथमपुर में ट्रेक निर्माण हो जाने से देश में ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग और टेक्नालॉजी के क्षेत्र में अनुसंधान एवं विकास को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि आने वाले समय में पीथमपुर ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री का हब बनेगा।
केन्द्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार ने 4 हजार एकड़ भूमि नेट्रिप को उपलब्ध करवाई है। इसमें से नेट्रिप द्वारा 3 हजार एकड़ भूमि में नेशनल ऑटो टेस्टिंग ट्रेक विकसित किया गया है। शेष एक हजार एकड़ भूमि पर उद्योगपति अपनी ऑटोमोबाइल यूनिट स्थापित कर सकते हैं। उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि यह ट्रेक देश में ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के विकास की धुरी साबित होगा। उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर उपलब्ध करवाने के लिये औद्योगिक क्रांति जरूरी है। प्रदेश में अधिक से अधिक उद्योग आने पर युवाओं को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर मिलेंगे। प्रदेश के अधोसंरचना विकास की चर्चा करते हुए शुक्ल ने कहा कि मध्यप्रदेश बिजली के मामले में सरप्लस स्टेट है। यहाँ हाल ही के वर्षों में फोरलेन सड़कों का बड़ी संख्या में निर्माण भी करवाया गया है। राजेन्द्र शुक्ल ने बताया कि पीथमपुर में महिन्द्रा, फोर्स, मान ग्रुप हेवी इंडस्ट्रीज, अर्थ मूविंग और कंस्ट्रक्शन इक्यूपमेंट बनाने वाली कम्पनियाँ हैं। उन्होंने केन्द्रीय राज्‍य मंत्री से आग्रह किया कि पीथमपुर में अगर अर्थ मूविंग एवं कंस्ट्रक्शन इक्यूपमेंट की टेस्टिंग फेसेलिटी उपलब्ध करवाई जाती है तो पीथमपुर के ऑटोमोबाइल एवं कमर्शियल वाहनों के लिये यह मददगार साबित होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *