काम में गड़बड़ी की तो गला काट दूंगा : आरके सिंह

आरा,केंद्रीय ऊर्जामंत्री आरके सिंह ने आरा स्थित एक निजी सभागार में आयोजित विशेष ग्राम विकास अभियान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि गांव में जो भी काम होगा एकदम उच्च कोटि का होगा। उन्होंने कहा इन कामों से हमारा नाम जुड़ा है। इनमें अगर किसी ने गड़बड़ी की तो मैं उसका गला काट दूंगा।
आरके सिंह ने कासगंज की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस के दिन पाकिस्तान का झंडा लेकर चलना राष्ट्रविरोधी कार्य है। इस पर लोगों का गुस्सा होना जायज है। उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। विपक्ष पर हमला बोलते हुए आर के सिंह ने कहा कि वह तुष्टीकरण की राजनीति कर रही थी। यह बताने की जरूरत नहीं है। इसलिए जनता ने उन्हें नकार दिया। कार्यक्रम में एनटीपीसी के कई अधिकारी और कुछ अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *