मुंबई,जब कटरीना कैफ से पूछा गया कि क्या उन्हें अपने से यंग जेनरेशन की ऐक्ट्रेसेज जैसे आलिया वगैरह से कॉम्पिटिशन फील होता है? तो इस पर उनका जवाब था, ‘मुझे उन लोगों को देखकर खुशी होती है। यह गलत धारणा है कि नई ऐक्ट्रेसेज आ रही हैं तो मुझे ज्यादा मेहनत करनी चाहिए। आपको खुद से ही मेहनत करते रहना चाहिए इससे फर्क नहीं पड़ता कि 10 न्यूकमर्स आ रहे हैं या आप अकेले हैं। मुझे लगता है कि आपके डीएनए में है तो आप मेहनत करते ही हैं और यह आपके वर्क एथिक के अंतर्गत आता है।’ कटरीना आगे बताती हैं, ‘आलिया जो काम कर रही है, मुझे उस पर फख्र है। मैं और दूसरों के बारे में इतनी अच्छी तरह नहीं जानती। शायद कुछ एंडॉर्समेंट्स हैं जो आलिया को मिल रहे हैं और मैं उनकी फर्स्ट चॉइस हो सकती थी, यह बात 100 फीसदी सच भी है। अगर सवाल उठता है कि क्या ऐसा होना चाहिए, हां ऐसा बिल्कुल होना चाहिए। वह 22 की है और मैं नहीं हूं। आपको यह बात स्वीकारनी होगी कि जीवन तेजी से आगे बढ़ता है। हर दिन हम आगे बढ़ रहे हैं। मैं 21 की नहीं हूं तो क्या मुझे इससे परेशान होना चाहिए? बिलकुल भी नहीं। यह जीवन की प्रक्रिया है और हमें नई जगह को स्वीकार करना चाहिए। मुझे आशा है कि मेरे लिए नई और कुछ एक्साइटिंग चीजें हैं करने के लिए। उम्मीद है कि फिल्ममेकर्स यह फेज या आज मैं जो हूं उसे देखते हैं।