U-19 विश्वकप में 30 जनवरी को भिड़ेंगे भारत-पाक

क्राइटचर्च, 30 जनवरी को एक बार फिर भारत का मुकाबला परंपरागत विरोधी पाकिस्तान से होगा। यह मुकाबला अंडर-19 विश्व कप क्रिकेट सेमीफाइनल होगा। इससे पहले भारतीय टीम ने क्वार्टर फाइनल में बांग्लादेश को हराया था। वहीं पाकिस्तान की टीम दक्षिण अफ्रीका को हराकर पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच गयी है। दूसरा सेमीफाइनल 29 जनवरी को अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला है।
अब तक यहां पाकिस्तान ने अबतक छह मैच खेले हैं जिसमें से चार में उसे जीत मिली है। एक मैच उसे अफगानिस्तान ने हराया था। बांग्लादेश के साथ हुआ उसका मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था। वहीं, भारत इस मामले में पाकिस्तान से आगे है। हमारी टीम ने छह में से पांच मैच जीते हैं। वहीं एक मैच बारिश की वजह से ड्रा हो गया था।
पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा रन अली जरयाब आसिफ ने बनाए हैं। उन्होंने चार मैच खेले जिनमें उन्होंने कुल 163 रन बनाए हैं। अली का अधिकम स्कोर 74 है। पाकिस्तान के रोहिल नाजिर भी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। चार मैचों में उन्होंने 122 रन बनाए हैं। उनका अधिकतम स्कोर 81 रन है।
पाकिस्तान के जिन गेंदबाजों से भारत को सावधान रहने की जरूरत है उसमें शाहीन शाह अफरीदी का नाम सबसे पहले आता है। उन्होंने चार मैच में 11 विकेट लिए हैं। हसन खान भी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। वह चार मैचों में सात विकेट ले चुके हैं।
वहीं अगर भारत की टीम की बात करें तो एस रॉय, आर रवींद्र, शिवम मावी, केएल नागरकोटी, अभिषेक शर्मा अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। भारतीय बल्लेबाजी की कमान शुभम गिल, आर रवींद्र और कप्तान पृथ्वी शाह ने संभाली हुई है। दोनों ही टीमों में से किसी खिलाड़ी ने शतक नहीं बनाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *