भोपाल, शिवपुरी के कोलारस व अशोकनगर की मुंगावली विधानसभा उपचुनाव के लिए सीट के लिए कांग्रेस ने प्रत्याशी घोषित कर दिये। मुंगावली से बृजेंद्र सिंह यादव व कोलारस से महेंद्र सिंह यादव को पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है। दोनों ही प्रत्याशी 31 जनवरी को नामांकन जमा करेंगे। नामांकन के समय कांग्रेस प्रभारी दीपक बावरिया, ज्योतिरादित्य सिंधिया, कमलनाथ, अरुण यादव, कांतिलाल भूरिया, सुरेश पचौरी, अजय सिंह मौजूद रहेंगे।