मेलबर्न,भारत के रोहन बोपन्ना और हंगरी की उनकी जोड़ीदार टिमिया बाबोस की जोड़ी ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस के मिश्रित युगल के फाइनल में पहुंच गयी है। इसी के साथ यह जोड़ी यहां अपने पहले खिताब के और करीब पहुंच गयी है। बोपन्ना और टिमिया की जोड़ी ने सेमीफाइनल में ब्राजील के मार्सेलो डेमोलिनर और स्पेन की मारिया जोस मार्टिनेज सांचेज को 7-5, 5-7, 10-6 से हराया। बोपन्ना ने अपना पहला खिताब 2017 फ्रैंच ओपन में जीता था, जिसमें उन्होंने कनाडा की गैब्रिएला दाब्रोवस्की के साथ जोड़ी बनाई थी।
टिमिया वह पहले ही महिला युगल खिताब जीत चुकी हैं। वहीं एक अन्य मुकाबले में दाब्रोवस्की ने क्रोएशिया के माटे पाविच के साथ मिलकर दूसरे सेमीफाइनल में ब्रुनो सोरेस और कैटरीना मकारोवा की जोड़ी को 6-1 6-4 से हराया। बोपन्ना चौथे भारतीय हैं, जो खिताब जीतने में सफल रहे हैं। मेलबर्न पार्क में प्रदर्शन से निश्चित रूप से वह इस साल के अर्जुन पुरस्कार के लिए मजबूत दावेदार बन जाएंगे, वह 2017 में इससे चूक गए थे। वहीं पुरुष युगल में बोपन्ना को हार का सामना करना पड़ा ऐसे में वह किसी भी हाल में इस बार खिताब जीतने उतरेंगे।