मेलबर्न,डेनमार्क की कैरोलिन वोज्नियाकी ने शनिवार को रोमानिया की सिमोना हालेप को हराते हुए साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन का महिला एकल खिताब जीत लिया। यह वोज्नियाकी का पहला ग्रैंड स्लैम खिताब है। पूर्व वर्ल्ड नम्बर-1 और टूर्नामेंट की दूसरी सीड वोज्नियाकी ने अपने पहले मेजर खिताब का प्रयास कर रहीं हालेप को 7-6 (2), 3-6, 6-4 से हराया। टूर्नामेंट के ट्विटर हैंडल के मुताबिक मैच के बाद वोज्नियाकी ने कहा, मैंने कई सालों तक इस पल का सपना देखा था। आज मेरा सपना सच हुआ। मैं सिहर रही हूं। मैं पागल हो रही हूं।