नरेंद्र तोमर को अब तेलंगाना की मिली जिम्मेदारी,पहले संभाल चुके हैं गुजरात चुनाव की जिम्मेदारी

ग्वालियर,भाजपा सांसद व केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर अब तेलंगाना के मोर्चे पर भी काम करेंगे। तोमर ने तेलंगाना के चेवेल्ला व मल्कजगिरी लोक सभा क्षेत्र के प्रमुख कार्यकर्ता व लोकसभा क्षेत्र के भाजपा के प्रमुख कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की बैठक ली। तोमर ने कहा कि यह बैठक मेरी जानकारी बढ़ाने के लिए है। संगठन विस्तार हेतु आप सभी काम कर रहे है। तोमर बोले- निर्धारित समय में उन कार्य को पूर्ण करें, प्रवास करें, सगंठन विस्तार में अपनी भूमिका निभाये। तोमर ने कार्यकर्ताओं से पूछा कि आपने अपने-अपने क्षेत्रों में काम सुरू किया होगा। कदम बढय़े होगें बूथ तक पहुंच ने की योजना पूरी हुई होगी। जिले में कितने मण्डल, शक्ति केन्द्र, बूथ है इसकी सूची बनाये व मुझे बताएं। पार्टी की विभिन्न आयामों की किस प्रकार की गतिधि चल रही है, अध्ययन करें। तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी की योजनाओं का राज्य में प्रचार-प्रसार करें ताकि चुनाव में पार्टी को लाभ मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *